
253 Views

तपोवन 26 फरवरी
गजेंद्र सिंह
विश्वशांति महा शिवरात्रि यज्ञ का आयोजन स्वामी समर्पण आश्रम, घुगतानी तपोवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर गुरुजी परमहंस अबधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती महाराज जी ने विधि-विधान से शिवरात्री पूजा का आयोजन किया।
इस साधना का आधार शैव दर्शन, अग्नि पुराण, तंत्र शास्त्र, और अघोरी विद्या है। यह साधना विश्व की कल्याणार्थ की मार्ग पुरुषार्थ कराता है।
इस मौके पर स्वामी औंकारआनंद, पंडित पुरुषोत्तम, भावना, हरीश, ज्योति बर्थवाल, भीम सिंह, राजीव योगाचार्य, और विदेशी भक्त भी सम्मिलित हुए। विदेशी भक्तों में येलेना (जर्मनी), मारकेटा (चेक रिपब्लिक), और मारी आदि मौजूद रहे।
