ऋषिकेश 20 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
शनिवार को ऋषिकेश पुलिस की टीम व एसओजी की संयुक्त टीम ने गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान चार अभियुक्तों तुषार पुत्र राजकुमार निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उप्र उम्र 22 वर्ष, कंवल जीत सिंह पुत्र हरचरन सिह निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उप्र उम्र 22 वर्ष, नितिन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी- पुष्प विहार किशनपुरा बागपत रोड थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ उप्र उम्र-28 वर्ष व प्रशान्त शर्मा पुत्र दिवान दत्त शर्मा निवासी बचलौता थाना बाबुगढ छावनी जनपद हापुड (उप्र) उम्र-20 वर्ष को 12 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया व वाहन संख्या UP15 DQ-5646 kia seltos को सीज किया। पुलिस टीम उनि कविन्द्र सिंह राणा कुमार, उनि सन्दीप कुमार (SOG), हेका रविन्द्र कुमार, का. अनिल पयाल, यशपाल सिंह, सोनी कुमार (SOG), नवनीत नेगी (SOG) व मनोज कुमार (SOG) शामिल थे।