ऋषिकेश 30 जुलाई
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश विस्थापित पार्किंग के पास लावारिस हालत में एक चार वर्षीय बालक घूमता हुआ पुलिस को मिला। जो अपने घर का रास्ता भूल गया था विस्थापित पार्किंग पर ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल एवं पुलिस कर्मियों ने बालक को अपने पास बैठाकर उसका नाम पता पूछा तो वह बालक बात नहीं पाया और अपने घर का रास्ता भी नहीं बता पाया। पुलिस ने बच्चों के बारे में स्थानीय रूप पर व्यापक प्रचार किया तो जानकारी मिली कि बच्चा गली नंबर 01 बापू ग्राम का रहने वाला है जिसके पिता बीमारी के चलते घर पर ही रहते हैं। और उसकी मां काम पर चली जाती है। माता-पिता की जानकारी मिलने पर उसकी मां का मोबाइल नंबर प्राप्त कर बच्चे की मां को विस्थापित पार्किंग में बुलाया गया और बच्चे पारस 4 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी गली नंबर 01 बापू ग्राम ऋषिकेश को उसकी मां को सौंपा गया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर मां बहुत भावुक हो गई और पुलिस का आभार प्रकट किया।