

देहरादून 25 मार्च
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष यात्रा सीजन 10 दिन पहले शुरू हो रहा है, जो 30 अप्रैल से शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा व्यवस्था ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका भरपूर प्रमोशन किया है।
पिछले वर्षों में यात्रा के आंकड़े देखें तो वर्ष 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकार्ड 56,18,497 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे। जबकि वर्ष 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद यात्री संख्या के आंकड़े ने सबको चौंका दिया था, जिसमें कुल 48,04,215 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे।
इस वर्ष धामों के कपाट खुलने की तारीखें इस प्रकार हैं:
– *गंगोत्री-यमुनोत्री*: 30 अप्रैल
– *केदारनाथ धाम*: 02 मई
– *बदरीनाथ धाम*: 04 मई
