

ऋषिकेश 26 मार्च
गजेंद्र सिंह
राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी में द्वाराचार्य श्रीमद् जगतगुरु योगानंदाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज के आगमन पर आज स्वामी अच्युतानंद महाराज जी ऋषिकेश महापौर शम्भू पासवान, अखिल भारतीय सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, आचार्य श्री नितीश चंद्र खंडूडी, अखिल भारतीय सीताराम परिवार महामंत्री जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण स्वस्तिवाचन के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सुशीला सेमवाल ने बताया कि जगद्गुरु महाराज के ऋषिकेश आगमन पर संतों में खुशी की लहर छा गई महाराज श्री जगतगुरु बनने के बाद पहली बार ऋषिकेश पहुंचे। जिस पर सभी संतो ने उनका भव्य स्वागत किया और ऋषिकेश के जनमानस में भी खुशी की लहर देखने को मिली।
साथ ही ऋषिकेश महापौर शम्भू पासवान और सीता राम परिवार प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने श्रीमद् जगद्गुरू स्वामी दयाराम योगानंद आचार्य देवाचार्य महाराज जी पगड़ी पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया जगदगुरु स्वामी दयारामदास महाराज ने महापौर संभु पासवान को अखिल भारतीय सीता राम परिवार में प्रदेश संरक्षक नियुक्ति पत्र दिया सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर महाराज श्री का भव्य स्वागत किया. ढालवाला मुनिकीरेती तपोवन क्षेत्र में गोपाल सिंह, चित्रमणि देशवाल, डॉ राकेश अग्रवाल सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगद्गुरु का स्वागत किया।
इस अवसर पर द्वाराचार्य श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज ने कहा कि यह सनातन धर्म की ताकत ही है जो हम सबको जोड़ती है. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद मिटाकर संपूर्ण उत्तराखंड में सद्भाव की बात करें. उत्तराखंड की तपोभूमि ने हमें ऐसे ऋषि मुनि दिए हैं जो आज पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वझा को आगे बढ़ा रहे हैं।
