ऋषिकेश 23 जुलाई
गजेंद्र सिंह
सावन मास कांवड़ मेला ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस फोर्स की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उत्कृष्ट व्यवस्था जैसे वॉटरप्रूफ टेंट, बरसाती, छाते आदि की व्यवस्था करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया था। जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ऋषिकेश से संपर्क कर कावड मेला ड्यूटी में लगे सभी पुलिस फोर्स की व्यवस्था के लिए 11 वाटरप्रूफ टैंट (कैन.ओ.पी) दिए। जिन्हें लोनिवि विभाग के सहयोग से इंद्रमणि बडोनी चौक, लेबर कॉलोनी तिराहा, कैनालगेट तिराहा, गोल चक्कर, वीरभद्र तिराहा, आईडीपीएल पार्किंग, मनसादेवी तिराहा, खांड गांव पार्किंग, बैराज तिराहा, विस्थापित आईडीपीएल पार्किंग व गोरा देवी चौक पर लगाया गया तथा लाइट की व्यवस्था भी की गई। लोनिवि ऋषिकेश के इस सहयोग के लिए कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उत्तम रमोला ने अधिशासी अभियंता का आभार प्रकट किया।