

ऋषिकेश 27 मार्च
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला द्वारा जानकी धाम आश्रम शीशमझाड़ी में अहिल्याबाई होल्कर जी के त्रिशताब्दी जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जानकी धाम आश्रम के उपप्रबंधक लीला देवी जी व्दारा की गई। और विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्चित पांडे पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 4 शीशमझाडी एवं नरसिंह दास जानकी धाम, विपिन पासवान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष, संदीप शर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज ऋषिकेश, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र किशोर गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य दिवीशंकर नेथानी ने किया, मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के आचार्य जयेन्द्र प्रसाद चमोली ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादाई जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अहिल्याबाई होल्कर एक महान वीरांगना के रूप में भारत में हुई उन्होंने मंदिरों का निमार्ण व जीर्णोद्धार करवाया और अपने पति व पुत्र की मृत्यु के बाद इंदौर का शासन संभाला वे न्यायपरायण, कुशल प्रशासक व प्रजावत्सल्य रानी थी, आज से 300 वर्ष पूर्व जन्म लेकर एक असाधारण बालिका ने अपने जीवन में असाधारण कार्य करके लोकमाता का पद प्राप्त किया। अर्चित पांडे ने अपने वक्तव्य में बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को नमन करते हुए हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन में उनके विचारों को उतारना चाहिए। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेंद्र किशोर गौड़ ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अपने विचार रखें जिसमें विद्यालय में हर वर्ष छात्रों की मेरिट सूची में आना विद्यालय में संस्कारवान शिक्षा प्रदत करना सुसज्जित इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था सुसज्जित कंप्यूटर व भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं होना साथ ही विद्यालय में प्रौद्योगिकी कला एवं गणित प्रयोगशाला का होना विद्यालय में शारीरिक शिक्षा योग शिक्षा संगीत शिक्षा आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की सुविधा उपलब्ध होना संपूर्ण विद्यालय परिसर सीसीटीवी कैमरे से युक्त होना इस प्रकार बहुत सी विद्यालय की खूबियों के बारे में अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में सुरक्षा देवी गोयल, विद्यालय के आचार्य दिनेश चंद्र सकलानी, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, नरेश पुंडीर, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, विनोद कठेत, शिवानी दास आदि उपस्थित रहे।
