

ऋषिकेश 6 अप्रैल
गजेंद्र सिंह
स्वामी समर्पण आश्रम, तपोवन में रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया और चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति दी गई।
इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती ने आश्रम में मौजूद सभी भक्तों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि नवरात्रि और राम नवमी आत्मविश्वास ओर आत्मा के विकास में सहयोग होते हैं उन्होंने बताया कि नवरात्रि में माँ दुर्गा की दश मुख्य विद्या प्राप्ति होती है .यह विद्या समानता, मोक्ष, सम्पति और कीर्ति में सहयोगात्मक होती है।
इस अवसर पर आश्रम में कन्या पूजन भी किया गया साथ ही सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप भोजन भी कराया गया इस अवसर पर विदेशों से आए हुए मेहमानों ने भी नवरात्र यज्ञ आहुति में भाग लिया और कन्या पूजन का विधि विधान समझा। जिससे विदेशी मेहमान काफी प्रभावित हुए और भारतीय संस्कृति को सर्वोपरि कहा।
इस अवसर पर आश्रम में स्वामी विश्वरूपा पंडित पुरुषोत्तम, कपिल देव, गीता देवी, दिनेश सिंह, हरीश, पूर्व प्रधान भगवान पुंडीर, जर्मनी से अन्ना, कन्नड से ललिता मेरिया, नीदरलैंड से पेट्रॉ, बेलारूस के शिवकृपा आदि पूजा पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए।
