ऋषिकेश 23 अगस्त
गजेंद्र सिंह
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया ने बापूग्राम के लोगों से मुलाकात कर, आगामी निकाय चुनाव को लेकर विस्तार में चर्चा की।
गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश प्रतीक कालिया बापूग्राम में लोगों से मुलाकात की, और बापूग्राम के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रतीक कालिया ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। और आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी लोगों से विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। और कहा कि भाजपा की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए हर समय तत्पर है। इस अवसर पर उनके साथ सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।