
46 Views

ऋषिकेश 19 मार्च
गजेंद्र सिंह
कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब, चरस, स्मैक, गांजे की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को सयंज झील ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त अजीत को गिरफ्तार किया। अजीत पर 07 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी का आरोप है, जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तारी के बाद अजीत को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उनि कविन्द्र राणा, कांस्टेबल रमेश मैठाणी, अंकुल व सुमित कुमार शामिल थे। यह कार्रवाई ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
