

ऋषिकेश 31 जनवरी
गजेंद्र सिंह
ऋषिकेश बसंत उत्सव में शुक्रवार को एक रंगारंग मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, एसीसी सीमेंट के यूनिट हेड एसपी सिंह, वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र चंद्र रमोला आदि ने संयुक्त रूप से किया।
इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ने प्रथम स्थान, गंगोत्री विद्या निकेतन ने दूसरा स्थान और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा, गैर विद्यालय टीमों में बनखंडी महादेव क्लब ने प्रथम स्थान, महाकाल चंदेश्वर ने दूसरा स्थान और चंद्रेश्वर महादेव क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर राकेश सिंह, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह रावत, गोविन्द सिंह रावत, पार्षद प्रिंस मनचंदा, विकास नेगी, प्रवीन रावत, जयकृत रावत, नवीन मेंदोला, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
