

देहरादून 31 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने देहरादून में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ई-नेवा (National e-Vidhan Application) और आगामी पेपरलेस सत्र की तैयारियों पर चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि देहरादून स्थित विधानसभा सचिवालय पूर्णतः ई-विधानसभा हो गया है, जबकि गैरसैंण विधानसभा भवन में अभी कार्य प्रगति पर है। उन्होंने आग्रह किया कि बजट सत्र को विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित किया जाए ताकि सत्र की कार्यवाही ई-नेवा के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो सके।
उन्होंने कहा कि पेपरलेस सत्र पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक प्रभावी और पारदर्शी होगी। ई-नेवा के माध्यम से विधायकों को डिजिटल रूप से सभी दस्तावेज और सत्र से संबंधित जानकारी सुलभ होगी, जिससे विधानसभा कार्यवाही अधिक दक्षता से संपन्न हो सकेगी।
