हरिद्वार 22 जुलाई
गजेंद्र सिंह
हरिद्वार घाट पर कावड़ मेला ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ व आपदा मित्रों की टीम ने दो अलग-अलग घाटों में दो कावडियों को गंगा में डूबने से बचाया। जिसके लिए कावड़ियों ने टीम का आभार प्रकट किया।
इस मामले में जानकारी देते हुए टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है साथ ही श्रावण माह का प्रथम सोमवार होने से हरिद्वार सहित अन्य गंगा घाटों पर शिव भक्तों के साथ ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और घाटों पर स्नान किया। स्नान करने के दौरान हरिद्वार के दो अलग-अलग घाटों पर दो कांंवडिया पवन कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 29 साल रोहतक हरियाणा (कांगड़ा घाट) में व गिरीश कुमार उम्र 45 (बैरागी कैंप घाट) में डूबने लगे तभी गंगा घाटों पर तैनात एसडीआरएफ व आपदा मित्रों की टीम ने दोनों को सकुशल बचाकर गंगा से बाहर निकाला। जिसके लिए दोनों कांवड़ियों और उनके साथियों ने टीम की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए आभार प्रकट किया। टीम में आशिक अली, शिवम, रमेश भट्ट व विजय खरोला शामिल थे।