चिन्यालीसौड़ 22 जुलाई
गजेंद्र सिंह
चिन्यालीसौड़ में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से दो व्यक्ति टापू में फंस गए। जिनको एसडीआरएफ टीम ने टापू से बाहर निकाल। इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह चिन्यालीसौड़ में बारिश के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते नदी में गंगाजल लेने गए दो व्यक्ति वहां टापू में फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने टापू में फंसे दोनों व्यक्तियों विजय भूषण पुत्र इंद्रदेव नौटियाल ग्राम तुल्याड़ा सुनहारगांव उम्र 49 व किशोरी लाल पुत्र बड़की लाल उम्र 49 निवासी सीगोट डंडा उत्तरकाशी को शकुशल टापू से निकाला गया। रेस्क्यू टीम में एसआई सचिन रावत, हेड कांस्टेबल मनोज चौहान, सागर चंद, अंशुल पांडे, सुभाष, विजय, जितेंद्र नेगी आदि शामिल थे।