


ऋषिकेश 30 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पहाड़ी समाज पर अभद्र टिपण्णी करने के मामले में राज्य आन्दोलनकारियों ने सख्त नाराजगी जताई और इस मामले में पुलिस से शख्त से शख्त कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया बरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता सरोज डिमरी के नेतृत्व में यह प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेस वार्ता में विभिन्न समाज/संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक किशोर पहाड़ी समाज के खिलाफ अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा है। उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान आन्दोलनकारियों ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में इस तरह के लोगों की उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग दशकों से यहां शांतिपूर्ण ढंग से रहते आए हैं लेकिन इस तरह की टिप्पणी से माहौल खराब हुआ है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।