

थलनदी 13 जनवरी
गजेंद्र सिंह
राज्य मेला गिन्दी कौथिग के आयोजन की तैयारियां गेंद मेला समिति थलनदी ने पूरी कर ली है। कल 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से गिन्दी प्रतियोगिता उदयपुर-अजमेर पट्टी के प्रतिभागियों के बीच प्रारंभ होगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए गेंद मेला समिति थलनदी के अध्यक्ष सुबोध नेगी ने बताया कि समिति के द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और मेले में हजारों लोगों की आने की उम्मीद है और पहली बार हमारे पौराणिक मिले को देखने के लिए विदेशी मेहमानों को लेकर एडवोकेट अमित सजवाण मेले में आ रहे हैं जिससे हमारी संस्कृति विदेशों में तक प्रचारित होगी मेले की दुकानों को व्यवस्थित रूप से सजाया गया है जिससे बच्चों को महिलाओं को खरीदारी करने में आसानी रहे। मेले में आए हुए बाहरी दुकानदारों की मेला समिति पूरा सहयोग करेगी। क्योंकि यह हमारा पौराणिक मेला है और अतिथियों का स्वागत करना हमारा धर्म है।
साथ ही आज के कार्यक्रमों में महिला रस्साकशी, महिला संगीत, वॉलीबॉल आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला रसाकस्सी में जयहरी प्रथम स्थान व गडसिर कठूड़ द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं महिला संगीत में कठूड़ बड़ी, जयहरी, बघेलगांव, बोरगांव, धूरा-धनाई, बिथ्याणी, बिस्सी आदि गांव ने भाग लिया।
