
147 Views

यमकेश्वर 27 जनवरी
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर के सर्वोदय स्टेडियम बगरा में चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन चल रहा है। जिसमें टीम जय यमकेश्वर महादेव और टीम सत्तवा क्लब ने की जीत दर्ज।
सोमवार को यमकेश्वर के बगरा स्टेडियम में दो पालियों में मैच का आयोजन किया गया। पहला मैच सत्तवा क्लब और अबकी बार 40 पार जामल के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अबकी बार 40 पार जामल ने 15 ओवर में 132 रन बनाए जिसके जवाब में सत्तवा क्लब ने 11 ओवर में 133 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच नेगी बंधु गहली और जय यम्केश्वर महादेव के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जय यम्केश्वर महादेव ने 129 रन बनाए जिसके जवाब में नेगी बंधु गहली ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन ही बना पाई।
