

प्रयागराज 27 फरवरी
गजेंद्र सिंह
महाकुम्भ के पावन अवसर पर नेत्र चिकित्सा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को नेत्र संबंधी सेवाएं प्रदान करना था। इस कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती की उपस्थिति में हुआ।
इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अपनी आंखों की जांच एवं चिकित्सा करवाई। चिकित्सा शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने नेत्र जांच की। इस पहल से लाखों लोगों को राहत मिली और समाज के हर वर्ग को यह संदेश मिला कि हर व्यक्ति की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।
महाकुम्भ-2025 के इस अद्भुत आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सेवा का कोई आकार या सीमा नहीं होती। यह सिर्फ एक चिकित्सा कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक जीवनदायिनी पहल थी जो लाखों लोगों की जीवनधारा को नया मोड़ दे गई।
