

यमकेश्वर/कांडी 3 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पौड़ी जिले के 15 ब्लॉकों में यमकेश्वर ब्लॉक विकास की दौड़ में हमेशा से पीछे ही रहा है। ऐसा ही मामला कांडी बाजार में देखने को मिलता है। लगभग 12 साल पहले कांडी बाजार से डेढ़ किलोमीटर सड़क लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा पीडब्ल्यूडी बगला कांडी के लिए बनाई गई थी। जिसका डामरीकरण अब तक नहीं हो पाया। बता दें कि इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी का बंगला, प्राथमिक विद्यालय कांडी, जूनियर हाई स्कूल कांडी और (बीओ) खंड शिक्षा कार्यालय कांडी और हेलीपैड पड़ता हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी के सुस्त रवैया के कारण सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है इस मामले में ग्रामीण कुलदीप नेगी ने बताया कि हमने कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो के साथ सड़क को पक्की करने की बात करी लेकिन विभाग ने इसे अनसुना कर दिया।
निवर्तमान प्रधान ग्राम कांडी- अनुज नेगी ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बात हुई और उनके द्वारा सड़क पक्की करने का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इस रोड पर छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल है और स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे दौड़ लगाते हुए घर की ओर जाते हैं और सड़क उबड़-खाबड़ होने की वजह से कई बार बच्चों को चोटिल भी होना पड़ता है। साथ ही बीओ कार्यालय में रोजाना शिक्षकों का आना-जाना लगा रहता है जिससे गुजरने वाले शिक्षकों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग दुगड्डा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इनसेट
सड़क का इस्टमेट तैयार किया जा रहा है जल्द ही शासन को ईस्टमेट भिजवा कर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा- निर्भय सिंह (अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा)
