
78 Views

श्यामपुर 13 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
भल्ला फॉर्म में टेंट का सामान लेने जा रहा एक ट्रैक्टर संख्या यूके14सी-ए 8095 भल्ला फॉर्म-8 पुलिया के पास भल्ला फार्म-10 नंबर की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर नीचे प्लॉट में गिर गया। जिससे ट्रैक्टर चालक मोहित पुत्र राकेश मीरपुर ग्रंथ पीलीभीत उत्तर प्रदेश घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने सड़क पर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
