

यमकेश्वर 12 सितम्बर
गजेंद्र सिंह
महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।
महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी में स्थापित ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी क्षेत्र वासियों ने महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ मीरा रतूड़ी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए (हिमालयन विश्वविद्यालय जॉलीग्रांट के अध्यक्ष) डॉ विजय धस्माना द्वारा महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इस मौके पर उन्होंने गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय बिथ्याणी में अध्यनरत 25 गरीब छात्राओं को अपने संस्थान के माध्यम से छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। इस मौके पर अनिल रावत (भाजपा मंडल अध्यक्ष यमकेश्वर), विनोद डबराल (जिला पंचायत सदस्य), अमर देव भट्ट, सतेन्द्र सिंह नेगी (प्रधान बिथ्याणी), श्यामलाल कुकरेती, बच्चन बिष्ट, सुदेश भट्ट, हरीश मनखी, महिमानंद भटकोटि, विजय लखेड़ा, राजेन्द्र बडोनी,प्राचार्य योगेश शर्मा, डॉ उमेश त्यागी सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
