
230 Views

कस्याली 16 सितंबर
गजेंद्र सिंह
127 TA बटालियन कस्याली के द्वारा किया जाएगा विशाल भंडारे का आयोजन।
मंगलवार को माता श्याम सुंदरी मंदिर देवी डांडा में 127 TA बटालियन कस्याली के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर माता श्याम सुंदरी के मंदिर के आस-पास 127 TA बटालियन कस्याली के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। और समस्त क्षेत्र वासियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन 127 TA बटालियन कस्याली के द्वारा किया जा रहा है। भंडारे में पहुंचने के लिए बटालियन के द्वारा वाहनों की सुविधा की गई है। जिसके चलते क्षेत्र वासियों को माता श्याम सुंदरी के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने में सुविधा मिल सके।
