

धनौरी 3 मार्च
गजेंद्र सिंह
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया गया है, जो 3 मार्च से 8 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और शिक्षा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता ही सशक्त समाज की नींव हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमताओं को पहचानें और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में महिला अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, नेतृत्व विकास और सामाजिक भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्रों से आग्रह किया कि विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारने से निश्चित ही आपके जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी।
