

देहरादून 4 जनवरी
गजेंद्र सिंह
उत्तराखंड में मंडुआ की खेती परंपरागत रूप से होती रही है, लेकिन कुछ साल पहले तक यह फसल उपेक्षा का शिकार थी। हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के प्रयासों से उत्तराखंड में मंडुआ उत्पादक क्षेत्र और उत्पादन में वृद्धि हुई है।
राज्य सरकार ने मंडुआ उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए इस साल विभिन्न सहकारी और किसान संघों के जरिए उत्तराखंड के किसानों से 3100 मीट्रिक टन से अधिक मुंडवा खरीदा है इस साल किसानों को मांडवा पर 4200 रूपये प्रति कुंटल का समर्थन मूल्य भी दिया गया। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मिड डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण कार्यक्रम में मंडुआ को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में मंडुआ परंपरागत तौर पर उगाया जाता है और यह पौष्टिक होने के साथ ही आर्गेनिक भी होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिलेट्स उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के बाद मंडुआ की मांग में वृद्धि हुई है।
