

यमकेश्वर 22 मार्च
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर विकासखंड के 12 गांवों में पांचवें दिन भी पानी न आने की वजह से ग्रामीणों को प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है।
पंरदा पंपिंग योजना से जुड़े गांव खोबरा, भृगुखाल, बोरगांव सहित 12 गांवों में पिछले 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है और जल संस्थान कोटद्वार द्वारा ग्रामीणों के लिए टैंकर आदि वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी नहीं की गई है। जिसके चलते ग्रामीणों में जल संस्थान कोटद्वार को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी नहीं आया तो वह जल संस्थान कोटद्वार कार्यालय में धरना करने को बाध्य होंगे।
इनसेट
पाइप लाइनों में वेल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है। पानी मुख्य टैंक में पहुंच चुका है कल से पानी विधिवत संचालित किया जाएगा।
शूरवीर सिंह चौहान (जेई जल संस्थान कोटद्वार)
