

थलनदी 22 मार्च
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर विकासखंड के ग्रामीणों को वनाग्नि सुरक्षा को लेकर को किया जागरूक वन अग्नि के बचाव के सिखाये गुर।
यमकेश्वर के ग्रामीणों को वन अग्नि के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक थलनदी में 127 टीए बटालियन कस्याली कैंप, वन विभाग भृगुखाल रेंज भूमि संरक्षण लैंसडाउन एवं द हंस फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें यमकेश्वर के ग्रामीणों को वनाग्नि बचाव के गुरु सिखाये। साथ ही ग्रामीणों को बताया कि वनों में आग लगने से बहुत सारे दुष्प्रभाव पढ़ते हैं जो सीधे मानव जीवन पर असर करते हैं। इसलिए ग्रामीण वनों में आग ना लगाएं।
इस मौके पर 127 बटालियन के मेजर कवंलव्दीप ग्रामीणों से वनों में आग न लगाने की अपील की उन्होंने कहा कि बटालियन लगातार क्षेत्र में पौधे लगा रही है और क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए कार्य कर रही है इसमें ग्रामीण भी हमारा सहयोग करें और वनों में आग ना लगाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख यमकेश्वर प्रशांत बडोनी ने सभी ग्रामीणों को वन अग्नि के दुष्प्रभाव की संपूर्ण जानकारी दी और कहा कि वनों पर मानव जीवन निर्भर है प्रकृति ने हमें जल-जंगल फ्री में दिए हैं इसलिए हमें इन्हें फ्री समझ कर इनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और जल-जंगल को बचाना ही मानव का कर्तव्य है। इस मौके पर सूबेदार सुनील सिंह, युद्धवीर सिंह, वन दरोगा हयात सिंह, संदीप नेगी, राजेश चौहान (प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक थलनदी), दीपिका (मोटीवेटर हंस फाउंडेशन), अमरदेव भट्ट, मनमोहन सिंह नेगी, दीपक चंद, अनिल नेगी और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
