बोरगांव 01 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी गढ़वाल के द्वारा ग्रामसभा बोरगांव में महिला समूहों को दी जा रही है नमकीन बनाने की ट्रेनिंग।
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिला समूहों को ग्रामसभा बोरगांव में 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को मंडवे के आटे से ऑर्गेनिक नमकीन बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही भेषन से किस तरीके से नमकीन बनाई जाती है इसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यकर्म का आयोजन ग्राम प्रधान माला देवी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान माला देवी ने समूह की सभी महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि अगर आप इस तरह घरेलू प्रोडक्ट तैयार करते हो तो आपको आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम इस तरह के घरेलू प्रोडक्ट तैयार करेंगे तो इन्हें आने वाले समय में हम सरस मेले में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए हमें प्रशिक्षण अच्छे से लेना होगा तभी सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम में समूह की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रशिक्षण के चौथे दिन का अनुभव साझा किया।