

ऋषिकेश 3 जनवरी
गजेंद्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने ऋषिकेश में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा मेयर के साथ-साथ निगम के 40 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी भी जीत हासिल करेगी।
शंभू पासवान ने पहाड़ी टोपी में नजर आए और कैबिनेट मंत्री के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनाव नहीं, बल्कि विकास की मंजिल पर पहुंचने का रास्ता है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया और कहा कि विपक्ष भाजपा की बढ़ती साख को देखकर घबराया हुआ है। उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों से अपने साथ मेयर के लिए वार्ड में वोट मांगने की अपील भी की।
मौके पर चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, अनिता ममगाई, इंद्र कुमार गोदवानी, पुनीता भंडारी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, सुरेंद्र मोंगा, विनय उनियाल, बृजेश शर्मा, दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, प्रदीप दुबे, जयंत शर्मा, कनक धनाई समेत भाजपा के वार्ड प्रत्याशी मौजूद रहे।
