

देहरादून 1 जनवरी
गजेंद्र सिंह
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम और पंचास्थानि कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम का अवलोकन किया और शिकायतों की स्थिति का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट आने वाले फरियादियों की शिकायतों का अंकन करते हुए संबंधित विभाग को ऑनलाइन/ऑफलाइन हस्तांतरित किया जाए और निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने पंचास्थानि चुनावालय का भी निरीक्षण किया और अव्यवस्थित रखे अभिलेखों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्यालय में रखी पत्रावली को व्यवस्थित रखा जाए और पुराने अभिलेखों की बाइंडिंग कराई जाए। उन्होंने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
