

ऋषिकेश 1 जनवरी
गजेंद्र सिंह
मां शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले निर्मात्री परिणीता बडोनी द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म “कारा एक प्रथा” का प्रदर्शन 03 जनवरी 2025 से रामा पैलेस, ऋषिकेश में होगा। यह फिल्म उत्तराखंड के कुछ इलाकों में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा पर आधारित है, जो घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर केंद्रित है।
फिल्म के निर्देशक सुनील बडोनी ने बताया कि यह फिल्म एक ऑफबीट फिल्म है, जिसमें ना कोई हीरो है, ना ही कोई रोमांटिक गीत/दृश्य हैं। इसके बावजूद भी फिल्म दर्शनीय है, जिसका श्रेय इसके कथानक, कलाकारों के उम्दा अभिनय, उत्कृष्ट फोटोग्राफी, चुस्त संपादन, गीत-संगीत, पार्श्व संगीत और फिल्म की प्रस्तुति को जाता है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में शिवानी भंडारी, रमेश रावत, राजेश मालगुड़ी, दिनेश बौड़ाई, अजय बिष्ट, कुसुम बिष्ट, संयोगिता ध्यानी, रोशन धस्माना, वीरेंद्र असवाल, रमेश नौडियाल, इंदु रावत, बिनीता नेगी, साक्षी काला और दिव्या आदि हैं।
यह फिल्म उत्तराखंड की एक सत्य घटना से प्रेरित है, जो वर्ष 2005 में घटित हुई थी। फिल्म के निर्माताओं ने इस घटना के वास्तविक पात्रों और ग्रामवासियों/क्षेत्रवासियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जुटाई गई जानकारी को आधार बनाकर फिल्म की कहानी बनाई है।
फिल्म का संगीत अनुभवी संगीतकार संतोष खेतवाल और युवा आशीष पंत द्वारा दिया गया है। फिल्म का डीआई से संबंधित समस्त कार्य देहरादून में ही किया गया है, जिसे सारांश बडोनी ने किया है।
