मुनिकीरेती 17 अगस्त
गजेंद्र सिंह
थाना मुनिकीरेती पुलिस ने शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, मधुवन तिराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, संदिग्ध व्यक्तियों, हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। शुक्रवार रात्रि को प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही करते में हुए 62 चालान किए। जिसमें 12 मोटरसाइकिल व स्कूटी को सीज किया तथा 20 चालान न्यायालय तथा 30 चालान कर 15 हजार 500 सौ रुपए जुर्माना वसूला किया। अभियान के दौरान उक्त एसएसआई योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट किशन देवरानी, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाईं, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत शामिल थे।