श्यामपुर 17 अगस्त
गजेंद्र सिंह
शनिवार को श्यामपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में अध्ययनरत 200 छात्राओं को रोटरी राॅयल ऋषिकेश ने निशुल्क स्कूली बैग वितरित किए। इस मौके पर रोटरी रॉयल्स ऋषिकेश के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ हरिओम प्रसाद ने रोटरी रॉयल ऋषिकेश द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक कार्यों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था की ओर से कॉलेज में छात्राओं के लिए अत्याधुनिक पिंक टॉयलेट्स की भी जल्द व्यवस्था की जाएगी। कहा कि संस्था का मकसद है कि अधिक से अधिक गरीब लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं की सहायता की जाए और उन्हें आगे बढ़ाया जाए। संस्था के अकाउंटेंट संकेत गोयल रोटरी रॉयल्स की स्थापना तथा उनके द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सामाजिक कार्यों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने रोटरी रॉयल्स ऋषिकेश का स्कूल की छात्राओं को निशुल्क स्कूली बैग देने व जल्द ही छात्राओं के लिए कॉलेज में पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करने के लिए आभार प्रकट किया और आगे भी समय-समय पर कॉलेज का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रोटरी रॉयल्स ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, सचिव राजकुमार बत्रा, कोषाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, क्लब ट्रेनर संजय सकलानी, पूर्व अध्यक्ष विजय रावत, रोटेरियन सदस्य रघुवीर चौहान, शशि कुमार, गोदियाल, राशि, राजेंद्र बिजल्वाण, सुरेश रतूड़ी, नरेंद्र कंडारी, देवेंद्र राजपूत, राहुल नेगी, डॉ नवीन शुक्ला, विजय प्रसाद रतूड़ी, पीटीए अध्यक्ष जयपाल सिंह असवाल, प्रवक्ता आरएस पुंडीर, प्रतिभा सुयाल, रीता, रानी, मनीषा जोशी, अमित बिष्ट, मोर सिंह भंडारी, जगपाल राणा, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता डॉ टीएस पडियार एवं शिक्षिका दीपा सैनी ने संयुक्त रूप से किया।