कांडी 24 दिसम्बर
गजेंद्र सिंह
यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत कांडी बाजार में शॉर्ट सर्किट होने से परचून की दुकान का पूरा सामान आग की लपटों में राख हो गया।
मंगलवार सुबह करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट होने से कांडी बाजार में सुमित नेगी (ग्राम कांडी) की दुकान में आग लग गई जिससे दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात को मौसम खराब होने की वजह से तेज हवाएं चल रही थी जिससे लाइट का वोल्टेज बढ-घट रहा था इस वजह से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना है घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक रिजवान खान ने बताया कि दुकान में लगभग 5 से 6 लाख का सामान था जो जलकर पूरा राख हो चुका है इसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील में भेज दी है।
इस मामले में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग कोटद्वार जेई शौकीन अली ने बताया कि शॉर्ट सर्किट का मामला है मीटर तक लाईट सप्लाई सही है। दुकान के अंदर ही शॉर्ट सर्किट हुआ है।