

ऋषिकेश 4 जनवरी
गजेंद्र सिंह
पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला ऋषिकेश में कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों एवं अभिभावकों ने द्वितीय पूर्वानुमानित परीक्षा की निरीक्षित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्र नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें एवं लक्ष्य को प्राप्त करें, ब्रह्म मुहूर्त में उठे, याद करने वाले विषयों को प्रातः काल पढें। विज्ञान, गणित का अभ्यास रात्रि में करें ।इस अवसर पर विषय अध्यापकों द्वारा छात्रों की समस्याओं का समाधान किया गया। छात्र को विषय में आने वाली समस्याओं का उपचारात्मक समाधान दिया गया। इस मौके पर वीरेंद्र किशोर गौड, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, , बिशन सिंह, आशीष चौहान,, नरेश सिंह पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विवेक डोभाल , शैलेंद्र सिंह कंडारी, , कुलदीप सजवाण, शिवानी दास विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहें।
