62 Views
ऋषिकेश 05 अक्टूबर
गजेंद्र सिंह
भारतीय फिल्म अभिनेता और लेखक आदित्य रावल आज ऋषिकेश के नटराज चौक स्थित होटल अमारिस पहुंचे। होटल अमारिस में पहुंचने पर होटल के मालिक एवं व्यवसायी अक्षय गोयल ने आदित्य रावल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। आदित्य रावल मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। आदित्य की हालिया निर्मित फिल्म बमफाड़ है। आदित्य रावल परेश रावल के बेटे है उनकी माता का नाम स्वरुप संपत है जो कि साल 1979 में मिस इंडिया रह चुकी है।