57 Views
उत्तरकाशी 18 अगस्त
गजेंद्र सिंह
मोरी क्षेत्र में खरसाड़ी के पास एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ को रात्रि 12:30 बजे पुलिस थाना मोरी ने सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने महिला का शव बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि टीम को पुलिस थाना मोरी से सूचना मिली की खरसाड़ी के पास एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची और नदी में छलांग लगाने वाली महिला कृष्णा जैन 42 वर्ष पत्नी कश्मीर सिंह जैन निवासी खरसाड़ी उत्तरकाशी की रात्रि में ही खोजबीन शुरू की तथा कृष्णा का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया।